मास्टर स्ट्रोक (10.05.2019): आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, देखिए फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 10 May 2019 11:24 PM (IST)
आज देश भर में तीन शब्दों को लेकर काफी बहस हो रही है...और वो तीन शब्द हैं...हुआ तो हुआ...इन शब्दों का जब भी इस्तेमाल होता है तो उसमें या तो लापरवाही दिखती है या फिर बातों का टालने की प्रवृति...लेकिन यही तीन शब्द जब साढ़े तीन हजार लोगों की हत्या के सवाल पर इस्तेमाल किये जाये तो सोचिये उनपर क्या बीतेगी जिन्होंने अपने लोगों को खोया है.