मनोरंजन फटाफट: फिल्म 'कलंक' का गाना 'फर्स्ट क्लास' हुआ रिलीज
ABP News Bureau | 23 Mar 2019 07:57 AM (IST)
फिल्म कलंक का गाना फर्स्ट क्लास रिलीज, अरिजीत सिंह औऱ नीति मोहन ने दी है आवाज. अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बोल. फिल्म THE TASHKENT FILES में नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती. फिल्म के पोस्टर्स हुए रिलीज. फिला्म रोमियो-अकबर-वॉल्टर का गाना हुआ रिलीज. मोहित चौहान ने दी है जी लेन दे गाने को आवाज. देखिए मनोरंजन जगत की बड़ी औऱ लेटेस्ट खबरें.