गोवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री बनने के लिए छोड़ा रक्षा मंत्री का पद
ABP News Bureau | 18 Mar 2019 09:15 AM (IST)
मुख्यमंत्री रहते हुए पर्रिकर आम आदमी की ही तरह जिंदगी जीते थे...वो लालबत्ती में लाव लश्कर के साथ चलने के बजाय जनता के बीच अकेले घूमते फिरते रहते थे...गोवा में उन्हें अक्सर स्कूटी में बैठकर घूमते देखा जा सकता था...यहीं नहीं पर्रिकर कभी कभी साइकिल से भी चलते नजर आ जाते थे...मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भी उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा...अक्सर वो बिना तामझाम के राज्य में हो रहे कामों का जायजा लेने निकल जाते थे.