सीएम नीतीश कुमार की 'मैंगो पॉलिटिक्स' ने आज बिहार को बदनाम कर दिया ! देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 03 Jul 2019 11:32 PM (IST)
बिहार इन दिनों चमकी बुखार के प्रकोप के कारण चर्चा में रहा लेकिन इसे लेकर राजनीति करने वाले आज आम लोगों के दर्द को भूल गए और फलों के राजा आम की मिठास में खो गए...विधानसभा में बजट के दौरान विधायकों को गिफ्ट देने की परंपरा के तहत आम बांटे गए तो विधायकों में इसे लेने की होड़ लग गयी...किसी को उस वक्त चमकी बुखार के पीड़ितों की याद नहीं आयी.