लुधियाना में अवैध संबंध में गई जान, पति ने पत्नी और प्रेमी को बेरहमी से पीटा
ABP News Bureau | 29 Jan 2019 10:51 AM (IST)
लुधियाना के टिब्बा रोड थाने के अधीन आते क्षत्र बेअंत कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी व आशिक़ को बुरी तरह पीटा जिसके बाद स्थानीय लोगो दुआरा दोनो को सिवल हिस्पिटल में ईलाज के लिए भेज गया तो वहां इलाज दौरान आशिक ने दम तोड़ दिया, घायल पत्नी को सिवल हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया।