मध्य प्रदेश: सतना में दो बच्चों को स्कूल वैन से किया अगवा, 20 लाख फिरौती लेने के बाद की हत्या
ABP News Bureau | 24 Feb 2019 08:57 AM (IST)
एमपी के सतना में स्कूल से अगवा किए गए दो बच्चों की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी है. दोनों बच्चों के शव यूपी के बांदा से बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद भी अपहरणकर्ताओं ने बच्चों की हत्या कर दी और उनके शव यमुना में फेंक दिए. इस मामले में पुलिस ने 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है... 12 फरवरी को सतना में एक स्कूल बस से इन दो बच्चों का अपहरण किया गया था.