मध्य प्रदेश: दमोह में प्रशासन की लापरवाही से बच्चों का भविष्य पानी में डूबा ! देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 12:39 AM (IST)
मध्य प्रदेश की सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए उन्हें साईकिल दे रही है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से उनका भविष्य पानी में डूब रहा है. दमोह के एक स्कूल में सैकड़ों की संख्या में बच्चों को देने के लिए साईकिलें रखी गई हैं. बारिश की वजह से मैदान तालाब में बदल गया है, जिससे साईकिलें पानी में पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं. दो दिन हो गए हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.