लखनऊ: सरकारी के मनाही के बावजूद राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं डॉक्टर
ABP News Bureau | 14 Jun 2019 03:44 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टर्स का साथ मिला है. इसके साथ ही बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 80 से ज्यादा डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के समर्थन में अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. दूसरी तरफ डाक्टर्स के प्रदर्शन और हड़ताल के कारण दिल्ली के एम्स, सफदरजंग समेत देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में मरीज परेशान दिखे.
इस विरोध के समर्थन ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भी डॉक्टर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस विरोध के समर्थन ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भी डॉक्टर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं.