छुट्टी मनाने पहाड़ पर जाने वाले हो जाए सावधान ! हिमाचल से उत्तराखंड तक लगा है लंबा जाम, देखिए
ABP News Bureau | 11 Jun 2019 10:45 PM (IST)
मैदानी इलाकों में तपिश बढ़ी...तो गर्मी से छुटकारा पाने के लिए...लोगों ने पहाड़ों का रुख कर दिया....और नतीजा ये हुआ...कि उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों में लंबा जाम लग गया. सैलानियों की अचानक आमद से....झीलों के शहर नैनीताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई...शहर में जगह-जगह जाम लग गया...कहीं सैलानी बच्चों के साथ गाड़ी में फंसे दिखे...तो कहीं सड़क पर वक्त काटते...नैनिताल में लगभग 3 हजार गाड़ियों की पार्किंग का ही इंतजाम है...लेकिन इससे कई गुना ज्यादा गाड़ियां शहर के बाहर खड़ी हैं.