देखिए जब नए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ली सांसदों की क्लास ! | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 21 Jun 2019 11:48 PM (IST)
लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिरला का काम आसान नहीं रहने वाला है...पिछले कई सालों से हम ये देखते आए हैं कि लोकसभा के सांसद हाउस के अंदर क्लास के बिगड़े हुए बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं...ट्रिपल तलाक बिल पेश करने के दौरान आज भी ऐसा ही हुआ...लेकिन नए स्पीकर ने शोर और हंगामा कर रहे सांसदों की जमकर क्लास ली...और उन्हें शिष्टाचार और अच्छे व्यवहार का पाठ भी पढ़ाया.