लोकसभा की 59 सीटों के लिए 'पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी का सेमीफाइनल', देखिए
ABP News Bureau | 14 May 2019 10:45 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ 59 सीटों की लड़ाई बाकी रह गई है...और ये लड़ाई जीतने के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पीएम ने आज रैली में कहा कि...हां मैंने बगावत की है लेकिन बगावत गरीबी के खिलाफ है....तो राहुल ने आज सबको भाषा की मर्यादा का पाठ पढ़ा दिया.