क्यों होती पेट में गुड़गुड़ ? | Health Live
एबीपी लाइव | 19 Apr 2024 10:50 AM (IST)
इसका सबसे पहला कारण भूख हो सकता है.जब कभी भी आप लंबे वक्त से भूखे रहते हैं तो आपके पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज कई बार आती है. दरअसल उत्तरी अमेरिका के एंडॉक्रिनलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म क्लिनिक द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक जब आप भूखे होते हैं तो मस्तिष्क खाने की इच्छा को सक्रिय करते हैं जो तब आंतों और पेट को संकेत भेजता है. इसका परिणाम आपके पाचन तंत्र में मांसपेशियां सिकुड़ती है और आवाज का कारण बनती है.