क्या है एसिडिटी के लक्षण? | acidity gas problems | acidity home remedies | Health Live
एबीपी लाइव | 20 Jun 2024 03:23 PM (IST)
खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण आजकल कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर में अपना घर बना लेती हैं.जंक और फास्ट फूड खाने के कारण आजकल ज्यादातर लोग सिर्फ मोटापा ही नहीं बल्कि कई सारी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.देर रात खाना खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है. सिर्फ इतना ही हीं खट्टी डकार और सीने में जलन की भी दिक्कत हो सकती है. जानने के लिए देखें पूरा वीडियो. जब पेट की गेस्ट्रिक ग्लेंड, एसिड का उत्पादन बढ़ाने लगती है तो इस स्थिति को एसिडिटी (Acidity) कहते हैं। सामान्य रूप से हमारा पेट हाइड्रोक्लोरिक एसिड का स्राव करता है जो खाने को पचाने और तोड़ने का काम करता है। जब कोई व्यक्ति एसिडिटी से जूझता है तो उसके शरीर में अपच, गैस्ट्रिक सूजन, हार्टबर्न, एसोफेगस में दर्द, पेट में अल्सर और पेट में जलन जैसे लक्षण दिखते हैं।