Dehradun से जुड़ा वो अनसुना किस्सा, जो शायद आप नहीं जानते होंगे ! | एक अकेला इस शहर में
ABP News Bureau | 27 Nov 2021 10:23 AM (IST)
एक ऐसी गुफ़ा जहां अंग्रेज़ों के शासनकाल में क्रांतिकारी छुपा करते थे, आज वो अंधेरी गुफ़ा और वहां से होकर बहता झरना पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण है. 'एक अकेला इस शहर में -सीज़न 2' के साथ आज नितिन सुखीजा आपको देश के सबसे पुराने शहरों में से एक उस शहर में ले जा रहे हैं जिसे कभी 'सिटी ऑफ़ कैनाल्स' कहा जाता था और वो venice बनते-बनते रह गया. ऐसे अनसुने किस्से बताएंगे नितिन जिनमें शामिल है वहां का एक लड्डूू भी जो पीएम मोदी को पेशे-नज़र किया जाता है जब प्रधानमंत्री वहां का दौरा करते हैं.