एक ऐसे शहर का सफर जहां थम गया है वक्त ! | एक अकेला इस शहर में
ABP News Bureau | 26 Sep 2021 08:37 AM (IST)
देश का एक ऐसा समुदाय जिसकी घटती आबादी चिंता का विषय रही है लेकिन एक ऐसी बस्ती है, ऐसा शहर है जहां 1300 साल पहले भारत आए इस समुदाय के लोगों ने अपने इतिहास को संजो कर रखा हुआ है. यहां मौजूद अब बात उस शहर की... जहां देश के सबसे पुराने Fire Temple में 1300 साल से जल रही है पवित्र अग्नि.