सूर्य नमस्कार के 12 आसन और उनके लाभ | योग यात्रा Baba Ramdev के साथ
ABP News Bureau | 25 Dec 2019 06:04 PM (IST)
योग में सूर्य नमस्कार सबसे श्रेष्ठ है. इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है. इस अभ्यास के द्वारा हमारे शरीर की छोटी-बड़ी सभी नस-नाडि़यां क्रियाशील हो जाती हैं, इसलिए आलस्य, अतिनिद्रा आदि विकार दूर हो जाते हैं. 'सूर्य नमस्कार' स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है.