कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की इस बात को भूलकर भी ना करें इग्नोर | Corona Special Report
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Oct 2023 08:42 AM (IST)
कोरोना ये नाम सुनकर आज भी खौफ महसूस होने लगता है और सच्चाई ये है कि कोरोना आज भी हमारी जिंदगी में मौजूद है. हार्ट अटैक से कोरोना कनेक्शन को लेकर जितने साफ तरीके से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बयान दिया है उतनी साफ बात शायद पहले कभी नहीं हुई थी. पिछले दिनों खबर आई थी कि गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की जान चली गई थी. ये सुनकर पूरे देश में हड़कंप मच गया था. गुजरात के भावनगर पहुंचे देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना काल में जिन्हें संक्रमण हुआ था, उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी चाहिए.