क्या Love Bite से हो सकती है मौत? | Love Bite | Romance | Health Live
एबीपी लाइव | 16 Apr 2024 10:58 AM (IST)
अब Love Bite, love का नया symbol बनता जा रहा है. अक्सर अपने प्यार के इजहार में या फिर romance करते वक्त love bite काफी common है. लेकिन कभी आपने सोचा है ये love bite आपकी मौत की वजह भी बन सकता है. जी हां, love bite मौत का कारण बन सकती है और हैरानी की बात ये है कि ऐसा हो भी चुका है. कुछ साल पहले एक शख्स की अपनी गर्लफ्रेंड के love bite देने के बाद मौत हो गई थी. इसके बारे मे और जानने के लिए देखें पूरा video.