Lakme Fashion Week 2019: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा अपना जलवा, पुराने हिंदी गानों पर मॉडल्स ने किया रैंप वॉक
ABP News Bureau | 31 Jan 2019 11:06 AM (IST)
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (पत्नी देबीना शो देखने आयीं थीं) और यामी गौतम ने अलग अलग डिज़ाइनर्स के लिए रैम्प पर वॉक किया। पहले दिन के अंत में डिज़ाइन रोहित बल ने 'गुलदस्ता' नामक शो से लोगों का दिल जीत लिया। पूरे शो में मॉडल्स पुराने हिट हिंदी गाने पर रैम्प पर वॉक किया. अंत में मंच पर कश्मीरी कारीगर महिलाओं को भी मंच पर आमंत्रित किया गया, जिनकी मदद से रोहित बल ने कपड़ों को डिज़ाइन किया था. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी उस लैम्प स्टॉल में बतौर खास मेहमान पहुंचीं, जिनके तरह तरह के लैम्प्स डिज़ाइन करने में उन्होंने ख़ुद सहयोग किया था.