धीरज धूपर के पास हैं जश्न मनाने के दो कारण, एक तो शादी के 10 साल पूरे और दूसरा भी है दिलचस्प
ABP News Bureau | 21 Jul 2019 07:57 PM (IST)
दरअसल, प्रोफेशनल लाइफ में जहां उनके सीरियल 'कुंडली भाग्य' को शीर्ष स्थान मिला है, वहीं निजी जीवन में जश्न मनाने की वजह विनी (जो अब उनकी पत्नी है) और उनका रिश्ता है, जिसे दस साल पूरे हो गए हैं.