कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा की जोड़ी अब वेब सीरीज में आएगी नजर, देखिए खास बातचीत
ABP News Bureau | 26 Jun 2019 03:27 PM (IST)
कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा की जोड़ी इन दिनों छोटे पर पर्दे पर धमाल मचा रही है. अब इन दिनों की जोड़ी के वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में भी एक साथ देखा जाएगा. इस वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर भी नजर आने वाले हैं. इसे लेकर इन दोनों ने एबीपी न्यूज से खास बात की.