राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नए स्पीकर, कांग्रेस का भी मिला समर्थन
ABP News Bureau | 18 Jun 2019 09:27 PM (IST)
ओम बिड़ला लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से जब मिलने पहुंचे तो माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. फिर साथ बैठकर बिड़ला ने सुमित्रा महाजन से सदन चलाने की बारीकियों पर बात की. कल विधिवित तरीके से ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर चुन लिए जाएंगे. बिड़ला राजस्थान की कोटा सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. बिड़ला को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है. आज सुबह जब ओन बिड़ला के स्पीकर बनने की खबर परिवार तक पहुंची तो घरवाले काफी खुश दिखे.