ग्राफिक्स से समझिए- सरकार को किस तरह और कहां से 1.76 लाख करोड़ रुपये देगी RBI ?
ABP News Bureau | 27 Aug 2019 01:03 PM (IST)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने डिविडेंड और सरप्लस कोष की मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. आरबीआई के निदेशक मंडल ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है. रिजर्व बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया है.