यहां जानिए चमकी बुखार के लक्षण, बिहार में इसने मचा दिया है कहर
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 10:51 AM (IST)
बिहार में चमकी बुखार ने कहर मचा दिया है. इस के बुखार के लक्षण कुछ इस तरह के हैं, जैसे सरदर्द और तेज बुखार आना, बच्चों का बेहोश हो जाना, शरीर में चमकी होना, हाथ पैर में कंपन होना, पूरे शरीर या किसी अंग में लकवा मार जाना.