'हुआ तो हुआ' विवाद: जानिए सैम पित्रोदा से पहले किन-किन कांग्रेस नेताओं ने बढ़ाई पार्टी की मुसीबतें
ABP News Bureau | 10 May 2019 10:57 PM (IST)
जब गुजरात चुनाव हो रहे थे उस वक्त मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल कर लिया...पीएम ने उसे मुद्दा बना दिया...उसके बाद शशि थरूर आये उन्होंने बिच्छू शब्द का इस्तेमाल किया...दो दिन पहले संजय निरूपम ने औरंगजेब कह दिया...और अब सैम पित्रोदा सिख दंगे पर बोल पड़े...कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि कांग्रेस को दुश्मनों की क्या जरूरत जब उसके अपने घर में ही ऐसे नेता है.