मशहूर गायक येसुदास के धर्म परिवर्तन का क्या है वायरल सच?
ABP News Bureau | 13 Jul 2016 09:48 PM (IST)
मशहूर गायक येसुदास को तो आप पहचानते ही होंगे. केरल में पैदा हुए 76 साल के येसुदास लगभग हर भाषा में करीब 45 हजार गाने गा चुके हैं. लेकिन फिलहाल येसुदास चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन का दावा किया जा रहा है. चर्चा है कि येसुदास ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. क्या है येसुदास के धर्म परिवर्तन का वायरल सच इस पर एबीपी न्यूज़ ने बड़ी पड़ताल की है.