देखिए मध्य प्रदेश के 'हनीट्रैप कांड' का पूरा सच | सनसनी
ABP News Bureau | 07 Oct 2019 08:12 AM (IST)
मध्य प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले के खुलासों ने साबित कर दिया है कि प्रभावशाली लोगों को रूपजाल में फंसाकर काम निकालने वाली महिलायें गैंग बनाकर काम करती थीं और ब्लैकमेल कर कमाए पैसा को खपाने के लिये इन सबने कंपनियां बना रखीं थीं. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को कंपनियों के कागजात हाथ लगे हैं. इन कंपनियों में हुये करोडों रूपये के लेनदेन की भी जांच हो रही है. मध्य प्रदेश की राजनीति से लेकर प्रशासनिक हलकों तक को हिला देने वाले मामले ''हनीट्रैप'' में पकडी गयी महिलाएं लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थीं. ये महिलाएं नेता अफसरों को अपने रूप जाल में फंसाकर करोडों रुपये की कमाई कर रही थीं. इस मामले में गिरफ्तार पांच महिलाओं की सरगना सागर की श्वेता जैन को बताया जा रहा है.