सोनभद्र नरसंहार से जुड़ी हर वो खबर जो आपको जाननी है बेहद जरूरी | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 10:33 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के चुनार गेस्टहाउस में प्रियंका गांधी धरने पर बैठीं हैं. कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका जहां बैंठीं हैं वहां पर बिजली नहीं है और न ही खाने-पीने का इंतजाम है. प्रियंका सोनभद्र जा रहीं थी जहां वो उन पीड़ित परिवारों से मिलना चाहतीं थीं जिनके सदस्यों की कल हत्या कर दी गई थी. लेकिन प्रियंका को वहां जाने नहीं दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद से प्रियंका धरने पर हैं...और इस वक्त चुनार के गेस्ट हाउस में अंधेरे में बैठीं हैं...वहां सिर्फ मोमबत्तियां जल रहीं हैं और कैमरे और फोन की लाइट चमक रही है...प्रियंका का कहना है कि उनसे कहा जा रहा है कि वो वाराणसी चलीं जायें क्योंकि चुनार के गेस्ट हाउस में एसी नहीं है...लेकिन वो चुनार में ही धरने पर बैठी हुई हैं.