भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की नई गृहमंत्री, यहां जानिए उनके बारे पूरी जानकारी
shubhamsc | 25 Jul 2019 11:12 PM (IST)
भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की नई गृहमंत्री. ब्रिटेन में गृहमंत्री बनने वाली पहली एशियाई महिला बनीं प्रीति. प्रीति के माता-पिता गुजरात से प्रवासी बनकर गए थे युगांडा. 1960 में ब्रिटेन में हुए थे शिफ्ट. ब्रिटेन में कल ही नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संभाला है पदभार... कई मौजूदा मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को मौका. 2017 में निजी यात्रा पर प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से प्रीति को पद से हटाया गया था... तब ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री थीं. प्रीति से पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जावेद के पास था गृहमंत्रालय...नई कैबिनेट साजिद बने वित्त मंत्री.