INX मीडिया मामला और आरोपी पी चिदंबरम से जुड़ी हर वो बात जो आपको जाननी है बेहद जरूरी, देखिए
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 01:57 AM (IST)
बुधवार की रात करीब सवा दस बजे चिदंरबरम को सीबीआई हिरासत में लिया था. जिसके बाद वह उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले गई जहां चिदंबरम को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद आज दोपहर ढाई बजे के करीब चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक सुनावई चली. दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं. कोर्ट ने चिदंबरम को भी बोलने का मौका दिया. चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने सारे सवालों के जवाब दिए हैं. सीबीआई ने 5 दिनों की रिमांड की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए पूर्व वित्त मंत्री को 26 अगस्त तक रिमांड में भेजने का फैसला सुनाया है.