निर्मला सीतारमण का रक्षा मंत्री से वित्त मंत्री तक का सफर, जानिए हर एक खास बात
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 10:48 PM (IST)
1970 में इंदिरा गांधी ने आम बजट सदन में पेश किया था... वो तब प्रधानमंत्री थीं... और उनके पास वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था... कल ये काम निर्मला सीतारामन करेंगी...ये मौका ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि पूरी दुनिया में सिर्फ 9 महिला वित्त मंत्री हैं और निर्मला सीतारामन उनमें से एक हैं... 26वें वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारामण इस बार संसद में बजट पेश करेंगी. पिछले 49 सालों में ये दूसरा मौका है, जब देश का आम बजट किसी महिला के हाथों संसद पटल पर रखा जाएगा. इसलिए हमारी ये रिपोर्ट देखिए और उम्मीद कीजिए कि कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आपकी उम्मीदों का बजट पेश करेंगी.