केरल के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट, श्रीलंका से निकली संदिग्ध नाव में 15 आतंकियों के होने की खबर: रिपोर्ट
ABP News Bureau | 26 May 2019 07:34 AM (IST)
केरल के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका से संदिग्ध नाव लक्षद्वीप पहुंची हैं जिसमें ISIS के 15 आतंकियों के होने की खबर है. इस रिपोर्ट के बाद तटीय पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पिछले ही महीने में श्रीलंका में आतंकी हमले हुए थे... जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी... एनआईए की जांच में ये भी बात सामने आई थी कि केरल में भी हमले की योजना थी... खुफिया विभाग ये भी मान रहा है कि केरल के कई लोग अभी भी आईएस के साथ जुड़े हो सकते हैं.