कठुआ गैंगरेप-हत्या मामला: 17 महीने बाद आए फैसले में क्या दोषियों के लिए उम्रकैद की सजा काफी है?
ABP News Bureau | 10 Jun 2019 10:10 PM (IST)
कठुआ घटना को धार्मिक रंग देने की कोशिश हुई. राजनीति भी शुरू हो गयी. आरोपियों को तमाम लोगों का समर्थन मिलने लगा...वकीलों ने पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने से रोका...जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पठानकोट की फास्ट ट्रैक अदालत में कराने का आदेश दिया, जिसके बाद आज का फैसला आया है. लेकिन, क्या इस फैसले से वाकई पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल पाएगा...क्योंकि हमेशा की तरह इस फैसले के खिलाफ आरोपी ऊपरी अदालत में जाएंगे...फिर से दलीलें दी जाएंगी और फिर एक फैसले का इंतजार होगा.....क्योंकि अब तक यही होता रहा है.