कर्नाटक में राज्यपाल के कहने के बाद भी नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट, केंद्र सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
ABP News Bureau | 19 Jul 2019 10:57 PM (IST)
कर्नाटक में पिछले दो दिनों से सियासी नाटक चरम पर है. कल रात विधानसभा बीजेपी विधायकों के लिए बेडरूम बन गया तो आज सत्र के दौरान सरकार बचाने के लिए टोटका करने का आरोप लगा. चर्चा पर चर्चा हो रही है लेकिन बहुमत परीक्षण नहीं हो रहा है. साफ है कि कांग्रेस किसी तरह फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही है क्योंकि आंकड़े उसके पक्ष में नहीं हैं...पर सवाल है कि अगर बागी विधायक अपने फैसले से नहीं हिलते को कुमारस्वामी कब तक सेफ रहेंगे. कर्नाटक के इस नाटक को आपतक पहुंचाने के लिए हमने एक लंबी रिपोर्ट बनाई है. देखिए