करण ओबेरॉय रेप केस में सामने आया तंत्र-मंत्र का खेल, वकील ने खोले लेडी तांत्रिक के राज
ABP News Bureau | 05 Jun 2019 11:15 AM (IST)
एक महिला ने आरोप लगाया था कि करण ओबेरॉय ने उसके साथ बलात्कार किया था. अब महिला ने अपनी कहानी के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि करण ओबेरॉय उनसे कहते रहे कि वो उनसे शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. पीड़ित बताया कि उन्होंने करण को पैसे दिए, उसकी ईएमआई का भी भुगतान किया. अब, उनके वकील ने दावा किया है कि महिला काले जादू को जानती थी और आत्माओं नियंत्रित कर सकती थी.