Kamlesh Tiwari के हत्या की तीन एंगल से हो रही है छानबीन, देखिए
ABP News Bureau | 19 Oct 2019 11:13 AM (IST)
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारे का अभी तक पता नहीं चला है. क्यों की गई हत्या, जांच चल रही है. कमलेश तिवारी वही थे जिन्होंने करीब चार साल पहले पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. परिवार वाले योगी सरकार की नाकामी बता रहे हैं. बड़ी खबर ये है कि इस हत्या में आज पहली गिरफ्तारी हुई है. विवादित टिप्पणी के बाद सिर कलम करने पर 51 लाख का इनाम घोषित करने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक और मौलाना को भी हिरासत में लिया गया है.