Kamlesh Tiwari हत्याकांड का आखिर कमरा नंबर 103 से क्या है कनेक्शन, देखिए
ABP News Bureau | 20 Oct 2019 10:15 PM (IST)
लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है, रहस्य गहराता जा रहा है. इस सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस को रोज़ नए सबूत मिल रहे हैं. सबसे बड़े सबूत मिले एक होटल के कमरे में. वो कमरा नंबर है 103, जहां इस मर्डर मिस्ट्री के कई राज थे. लेकिन अभी भी इन सवालों के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं कि आखिर कमलेश की हत्या के पीछे का मकसद क्या था. जिस चाकू से कमलेश तिवारी का मर्डर किया गया. वो चाकू होटल के कमरे में मिला. जिन भगवा कुर्ते पहनकर आरोपी मर्डर करने गए थे. वो भी होटल में खून से लथपथ मिले. कत्ल के आरोपी की पूरी डीटेल खंगाली जा चुकी है.