'JNU का नाम बदलकर MNU रख दो, मोदीजी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए' - हंसराज हंस
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 09:12 PM (IST)
आज JNU को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा कि JNU का नाम बदलकर मोदी जी के नाम पर MNU कर देना चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. हंसराज हंस ने कहा था कि हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं , हम भुगत रहे हैं... ये JNU...J का क्या मतलब है ? तो उन्हीं की वजह से कुछ हुआ होगा. शायद आपको अजीबोगरीब लगेगा लेकिन मैं तो कहता हूं कि इसका नाम MNU रख दो. मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए. हंसराज हंस के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता मीम अफजल ने उन्हें चमचा कह दिया.