जम्मू कश्मीर: 20 साल पुरानी गलती ने आज अनंतनाग में ली 5 सैनिकों की जान, देखिए कैसे
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 10:57 PM (IST)
वो खबर जिसकी बुनियाद 20 साल पहले पड़ी जब साल 1999 में काठमांडू से दिल्ली आ रहे विमान IC 814 को हाइजैक कर लिया गया और उसे कांधार ले जाया गया...इस विमान को छोड़ने के एवज में आतंकी मसूद अजहर, अहमद उमर शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को छोड़ना पड़ा...आज उसे मुश्तार जरगर के आतंकियों ने अनंतनाग में हमारे पांच जवानों को शहीद कर दिया.