जम्मू कश्मीर: बडगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से बरामद हुए अमेरिकी M4 स्नाइपर राइफल
ABP News Bureau | 29 Mar 2019 10:00 AM (IST)
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे है. बडगाम के सुथुकलां इलाके के छत्तरगाम में एनकाउंटर चल रहा है. अभी फायरिंग रुकी हुई है लेकिन ऑपरेशन चल रहा है. इस मुठभेड़ में 4 जवान जख्मी हो गए हैं. एक जवान की हालत गंभीर है. एक बड़ी खबर इस एनकाउंटर से निकल कर आ रही है. मारे गए दोनों आतंकियों के पास से दो हथियार बरामद हुए हैं. इन हथियारों में से एक M-4 स्नाइपर राइफल है जो अमेरिकी सेना के पास है. जबकि दूसरा हथियार इंसास राइफल है जो भारतीय सेना इस्तेमाल करती है.