दिल्ली में आतंकी हमला कर सकता है जैश, करतारपुर साहिब जाएंगे पूर्व पीएम Manmohan Singh | पंचनामा (03.10.2019)
ABP News Bureau | 03 Oct 2019 07:51 PM (IST)
खुफिया सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक जैश के 3-4 आतंकी दिल्ली में घुसे हैं. खबर है ISI ने दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश रची है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 9 नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे . पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इसका न्योता दिया था. मनमोहन सिंह सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले मनमोहन सिंह को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता देने की बात कही थी, लेकिन मनमोहन ने इसपर विदेश मंत्रालय की स्वीकृति लेने की बात कही थी. 9 नवंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 9 नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे . पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इसका न्योता दिया था. मनमोहन सिंह सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले मनमोहन सिंह को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता देने की बात कही थी, लेकिन मनमोहन ने इसपर विदेश मंत्रालय की स्वीकृति लेने की बात कही थी. 9 नवंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा.