वायरल सच: क्या विक्रम कोठारी की बेटी की शादी गौतम अडाणी के भतीजे से हुई है?
ABP News Bureau | 20 Feb 2018 10:03 PM (IST)
14 फरवरी से सोशल मीडिया पर पंजाब नेशनल बैंक को साढ़े ग्यारह हजार का चूना लगाने वाले नीरव मोदी की ही चर्चा थी लेकिन चर्चा के मामले में नीरव मोदी को अब रोटोमैक पेन के विक्रम कोठारी चुनौती दे रहे हैं. विक्रम कोठारी पर सात बैंकों के साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है. सोशल मीडिया पर रोटोमैक घोटाले का अडाणी कनेक्शन पेश किया जा रहा है. दावा है कि पेन किंग विक्रम कोठारी की बेटी की शादी गौतम अडाणी के भतीजे से हुई है. ये कनेक्शन कितना सच्चा है इसकी पड़ताल वायरल सच में की गई.