अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा महबूबा मुफ्ती को कश्मीरियों के साथ 'ज्यादती' क्यों लग रही है ?
ABP News Bureau | 08 Jul 2019 11:03 PM (IST)
फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में देश के कई जवान शहीद हो गए थे. CRPF के जवानों का काफिला जब हाईवे से गुजर रहा था, तो एक फिदायीन हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार जवानों की बस से टकराई थी, और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. अमरनाथ यात्रियों पर ऐसा हमला न हो, इसके लिए सरकार ने तय किया कि जिस दौरान अमरनाथ यात्रियों की गाड़ियां गुजर रही होंगी, उस दौरान दो घंटे के लिए हाइवे स्थानीय लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसमें कोई बुराई नहीं है.. लेकिन महबूबा मुफ्ती को ये कश्मीरियों पर ज्यादती लग रही है. देखिए अमरनाथ यात्रा को लेकर क्यों कश्मीर के नेता दिक्कत का राग अलाप रहे हैं.