ईरान से तेल खरीदारी होगी बंद ? विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- चुनाव बाद अगली सरकार लेगी फैसला
ABP News Bureau | 15 May 2019 09:36 AM (IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि ईरान से तेल खरीदे जाने पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा. चुनाव नतीजों के बाद जो भी सरकार बनेगी, उसपर ये जिम्मेदारी होगी कि वो ईरान से तेल खरीदारी पर फैसला ले. इस महीने भारत की तरफ से तेल खरीद के लिए ईरान को कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है. अमेरिका ने भारत सहित 8 देशों को ईरान से तेल खरीदने के लिए 6 महीने की छूट दी थी. ईरानी विदेश मंत्री भारत से होने वाले तेल आयात पर ही चर्चा करने के लिए आए. अमेरिका ने भारत और अन्य देशों से कहा है कि वो अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए 4 नवंबर तक ईरान से तेल का आयात बिल्कुल बंद कर दे. ईरान से तेल खरीदने के मामले में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है.