INX Media Case: चिदंबरम ने जेल में अलग सेल और Z सिक्योरिटी मांगी
ABP News Bureau | 05 Sep 2019 06:09 PM (IST)
आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वे अब 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. चिदंबरम ने जेल में अलग सेल की मांग की थी. इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से Z श्रेणी की सुरक्षा मांगी गई थी.
सॉलिसीटर जनरल ने आश्वासन दिया कि जेल में चिदंबरम के लिए पर्याप्त सुरक्षा होगी. चिदंबरम की जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अदालत ने उन्हें अलग कोठरी में रखने के निर्देश दिए. कोर्ट ने कहा कि जेल में चिदंबरम को दवाइयां दी जाएं और जेल में उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट मिले.