Interview: फिल्म 'बहन होगी तेरी' को लेकर राजकुमार राव और श्रुति हासन के साथ गुफ्तगू
ABP News Bureau | 07 Jun 2017 11:15 PM (IST)
'बहन होगी तेरी' फिल्म के नाम से ही साफ है कि हीरो, हीरोइन को बहन बनाने में नहीं बल्कि प्रेमिका बनाने में यकीन रखता है. लेकिन असल जिंदगी में हीरो यानी राजकुमार राव की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया था जब एक लड़की ने अपना प्यार जताने के लिए उन्हें खून से खत लिखा था, जबकि श्रुति हासन को कोई भी लड़का, लड़की मानने को ही तैयार नहीं होता था! 9 जून को रिलीज होनेवाली इस फिल्म और अपने बारे में राजकुमार और श्रुति ने हमारे संवाददता रवि जैन को ऐसी और भी कई मजेदार बातें बताईं इस खास इंटरव्यू में.