कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह आई सामने, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 04 Jul 2019 11:21 PM (IST)
4 पन्नों में अपना दर्द समेटकर राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा तो दे दिया लेकिन ये सवाल फिर भी बना रहा कि इसकी असली वजह क्या थी ? इसकी शुरूआत 2013 में ही हो गयी थी जब राहुल ने उपाध्यक्ष का पद संभाला था...उस वक्त से ही राहुल की कांग्रेस और सोनिया की कांग्रेस में बंटवारा शुरू हो गया था. 4 सालों में ये खाई इतनी गहरी हो गयी कि दिसंबर 2017 में जब राहुल गांधी अध्यक्ष बने तो पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ये कहते पाए गए कि राहुल ने जबरदस्ती कमान संभाल ली है और अब वरिष्ठ नेताओँ को पार्टी से बाहर किया जाएगा....हालांकि राहुल ने तभी कह दिया कि उन्हें अपनी टीम में बुजुर्ग नेताओं के अनुभव की भी जरूरत है फिर भी कई बुजुर्ग नेता दिल से राहुल के साथ नहीं जुड़ पाए.