TIME मैगजीन के अवसरवादी सोच पर भारतीय लोकतंत्र का तगड़ा प्रहार
ABP News Bureau | 29 May 2019 11:05 PM (IST)
10 मई को TIME मैग्जीन ने पीएम मोदी को INDIA'S DIVIDER IN CHIEF बताया था....लेकिन अब TIME मैग्जीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा है....MODI HAS UNITED INDIA LIKE NO PRIME MINISTER IN DECADES...टाइम आखिर ये लेख लिखने पर क्यों मजबूर हुआ?
इस लेख में एक सवाल पूछा गया है कि, "कैसे यह कथित विभाजनकारी शख्सियत न केवल सत्ता में कायम रह पाया है, बल्कि उसके समर्थक और भी ज्यादा बढ़ गए हैं?". इस प्रश्न के जवाब में लेख में कहा गया है, "एक प्रमुख कारक यह रहा है कि मोदी भारत की सबसे बड़ी कमी जातिगत भेदभाव को पार करने में कामयाब रहे हैं."
इस लेख में एक सवाल पूछा गया है कि, "कैसे यह कथित विभाजनकारी शख्सियत न केवल सत्ता में कायम रह पाया है, बल्कि उसके समर्थक और भी ज्यादा बढ़ गए हैं?". इस प्रश्न के जवाब में लेख में कहा गया है, "एक प्रमुख कारक यह रहा है कि मोदी भारत की सबसे बड़ी कमी जातिगत भेदभाव को पार करने में कामयाब रहे हैं."