पाकिस्तान को भारी पड़ेंगी उसकी आतंकी गतिविधियां, भारतीय वायुसेना पूरी तरह है तैयार | मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 04 Oct 2019 10:57 PM (IST)
आज भारत ने साफ साफ कह दिया की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उस पद के काबिल नहीं हैं, जिसपर वो काबिज हैं...ये बयान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार का है...वहीं देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि भारत के एक पड़ोसी को छोड़कर सभी बहुत अच्छे हैं...जाहिर सी बात है वो एक पड़ोसी पाकिस्तान है...और ऐसा कहने की वजह पाकिस्तान का टेरर प्लान है...पाकिस्तान ने एक बार फिर PoK में आतंकियों की पलटन तैयार कर दी है...दो नये टेरर कैंप भी बना दिये हैं जिसमें करीब 50 नये आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं...इसलिये पाकिस्तान के मन में डर भी है कि कहीं फिर बालाकोट की तरह अटैक न हो जाये...भारत ने भी आज ये साफ कर दिया कि जरूरत पड़ी तो एक बार फिर एयर स्ट्राइक हो सकती है