बिहार: विधायक अनंत सिंह फरार, घर पर पुलिस का पहरा, UAPA के तहत केस दर्ज
shubhamsc | 18 Aug 2019 01:24 PM (IST)
बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अब तक फरार, पुलिस ने नदवा वाले घर पर पहरा बिठाया, पत्नी नीलम देवी को नजरबंद किया. बिहार के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की तलाश में जुटी पुलिस, अपने सरकारी आवास से फरार हैं अनंत सिंह. पटना में बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तलाश में जगह- जगह छापेमारी, रात करीब 1 बजे अनंति सिंह के सरकारी आवास पर छापा, विधायक फरार. बाहुबली अनंत सिंह का कहना है कि जेडीयू सांसद ललन सिंह उन्हें फंसा रहे हैं.